मोदी सरकार के एक फैसले से रॉकेट बना यह शेयर, बिग बुल का है यह फेवरेट

अगर आप भी शेयर मार्केट में दिलचस्पी रखते है तो यह स्टोरी खासकर आपके लिए है। 

Rakesh Jhunkhunwala के पोर्ट्फोलीओ में शामिल एक शेयर ने बहुत ही अच्छा परफ़ॉर्म किया है।

उस शेयर का नाम Indiabulls Housing Finance है। 

आज Indiabulls Housing Finance कंपनी के शेयर में 2.28% बढ़ोतरी देखने को मिल है। 

आज कैबिनेट मंत्री में प्रधान मंत्री आवास योजना-शहरी 31 दिसंबर 2024 तक "सभी के लिए आवास" मिशन को मंजूरी दे दी है। 

प्रधान मंत्री आवास योजना को मंजूरी मिलते ही इस Indiabulls Housing Finance कंपनी के शेयर के दामों में उछाल देखने को मिला है। 

एक्सपर्ट का कहना है कि इस कंपनी का स्टॉक अच्छे RSI नंबर दिखा रहा है। और इस स्टॉक का चार्ट पैटर्न भी काफी मजबूत दिखाई पड़ रहा है। 

अभी के समय इस Indiabulls Housing Finance कंपनी के एक शेयर की कीमर 250 रुपये है। 

Rakesh Jhunjhunwala के पास इस कंपनी का 55 लाख शेयर है। Rakesh Jhunjhunwala के पास इस कंपनी का 1.17 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

ह्युंदई कंपनी की Hyundai Tucson SUV लॉन्च हुई, इतनी है कीमत

इंतेजार हुआ खत्म, अब आप बुक कर सकते है New Alto K10 कार