इस कार के हुए दीवाने लोग, ज्यादा बुकिंग की वजह से कंपनी ने बंद किया बुकिंग
Innova Crysta Diesel कार को बुक करने के लिए उमड़ी भीड़, कंपनी को बंद करन पड़ा बुकिंग।
SUV सेगमेंट में Innova Crysta car को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी के इस कार के डीजल वेरिएन्ट की बुकिंग को बंद कर दिया है।
कंपनी ने कहा है कि बुकिंग को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
और जल्दी ही Innova Crysta Car petrol वेरिएन्ट की बुकिंग स्टार्ट हो जाएगी।
कंपनी ने बयान दिया है कि Innova Crysta डीजल वेरिएन्ट की भारी मांग की वजह से बुकिंग को बंद किया गया है।
Innova Crysta डीजल वेरिएन्ट को पसंद करने वाले ग्राहकों की संख्या बहुत ही बढ़ी है।
Innova Crysta Diesel वेरिएन्ट की बुकिंग क्लोज़ होने की वजह से ग्राहक को एक बड़ा झटका लगा है।
Innova Crysta car की कीमत महंगी होने के बावजूद लोग इस कार को खूब पसंद कर रहें है।
Innova Crysta कार में फ्रंट पार्किंग सेन्सर, एलईडी हेडलैम्प, 8 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इत्यादि फीचर्स है।
Innova Crysta car में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है।
Honda CB Shine – होंडा शाइन की यह बाइक 1 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिकी
और पढ़ें
जल्दी ही मारुति अपनी एक और नई कार लॉन्च कर सकती है, Tata Punch को टक्कर देगी
दाम देखें