iPhone कंपनी का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में एक प्रीमियम स्मार्टफोन की छवि बन जाती है।

अभी जल्दी ही Apple कंपनी ने अपना 14 Series का स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। 

Apple कंपनी ने इस कार Mini मोडेल की जगह PLus model को पेश किया है। 

iPhone 14 Plus एक बड़ी डिस्प्ले और पावरफूल बैटरी लाइफ के साथ आता है।

Apple कंपनी ने अपने iPhone 14 Plus smartphone को Midnight, starlight, purple और Red colour में लॉन्च किया है। 

iPhone 14 Plus smartphone में 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 

और इस smartphone में iOS कंपनी का Powerfull A15 Bionic Processor दिया गया है। 

iPhone 14 Plus smartphone में रियर साइड में 12MP का 2 Camera ( Wide और अल्ट्रा वाइड)  12MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। 

Apple कंपनी के इस स्मार्टफोन में कैमरा बहुत ही दमदार दिया गया है। 

iPhone 14 Plus में 4325mAh की बैटरी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में iPhone 14 Pro Max से 2mAh ज्यादा बैटरी दिया गया है। 

iPhone 14 Plus 128GB वरिएन्ट का प्राइस 90 हजार, 256GB वेरिएन्ट का दाम 1 लाख रुपये और 512GB वेरिएन्ट का दाम 1.20 लाख रुपये है। 

Maruti के इस CNG Car पर 9 महीन से ज्यादा वैटिंग पीरीअड, अभी देखें