इस साल सितंबर में iPhone 14 पेश कर दिया जायेगा। खबर आ रही हैं कि iPhone 14 के बेस मॉडल की कीमत iPhone 13 के बेस पर ज्यादा होगी।
iPhone 14 सीरीज की कीमत iPhone 13 सीरीज की तुलना में 100 डॉलर (7,951रुपए) ज्यादा हो सकते हैं, जो की एक महत्वपूर्ण मूल्य वृद्धि हैं।
हाई इंपोर्ट ड्यूटी, जीएसटी फिस और अन्य कारकों के कारण,अमेरिकी बाजार की तुलना में भारत में iPhone 14 की कीमत ज्यादा होगी।
वेसबश सिक्योरिटीज के विश्लेषक डैन इवेस ने बताया, हमे लगता हैं कि iPhone 14 की कीमत 100 डॉलर तक बढ़ जायेगी।
इस बात की संभावना है कि iPhone 14 की कीमत पिछले साल के स्मार्टफोन की तुलना में अधिक हो सकती हैं।
लगभग 10,000 रुपए तक, भारत में $100 लगभग 8,000 रुपए के बराबर हैं। जबकि Apple $1 का मूल्य 100 रुपए के बराबर रखता हैं।
भारतीय बाजार में iPhone 13 की शुरुआती कीमत 79,990 रूपए हैं। इसके हिसाब से iPhone 14 की कीमत लगभग 90,000 रुपए तक हो सकती हैं।
boat airdrope 131 Pro के बारे में डिटेल में जानने के लिए यहां पर क्लिक करें
Watch Video
हालांकि, हमे उम्मीद नहीं हैं कि कंपनी इतनी अधिक कीमत बढ़ाएगी।
Bluetooth Calling के साथ लॉन्च हुआ ColorFit Pro 4 Max smartwatch
और पढ़ें
Top 10 अमीरों के लिस्ट से भारत के मुकेश अंबानी बाहर हो गए हैं।
नेटवर्थ देखें