iPhone 14 Price - iPhone 14 का दाम सुनकर झूम उठेंगे भारतीय
Apple कंपनी की 7 सितंबर की लाइव ईवेंट खत्म हो चुकी है। जिसमे कंपनी ने iPhone 14, AirPods Pro के बारे में जानकारी शेयर की है।
iPhone 14 Pro में 48 MP का प्राइमरी मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
iPhone 14 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
iPhone 14 और iPhone 14 Plus में Apple कंपनी ने A15 बायोनिक चिप के साथ लॉन्च किया है।
iPhone 14 के United State के मोडल से सिम ट्रे को हटा दिया गया है।
iPhone 14 का दाम 79,900 रुपये और iPhone 14 Plus का दाम 89,900 रुपये है।
iPhone 14 Pro smartphone की कीमत 1,29,000 रुपये और iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,39,900 रुपये होने वाली है।
वहीं AirPods Pro की कीमत 26,900 रुपये है। और इसे आप 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर कर सकते है।
भारत में Apple Watch Series 8 की कीमत 45,000 रुपये होने वाली है।
Skoda SUV Vision 7s कार सिंगल चार्ज पर 600km चलेगी, जाने पूरी डिटेल्स
और पढ़ें
डाउन पेमेंट पर ले सकते है Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP Edition bike
और पढ़ें