KKR vs RCB मैच में बैंगलोर की रोमांचक जीत हुई। RCB Fans हुए खुश

RCB ने कोलकाता नाइट राइडर को 3 विकेट से हराया। 

RCB की घातक गेंदबाजी के आगे कोलकाता केवल 128 रन ही बना पाई। 

बैंगलुरु ने 19.2 ओवर में 7 विकेट को खोकर जीत हासिल की। 

दिनेश कार्तिक ने आखरी ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर अपनी टीम को जिताया। 

इस सीजन में KKR की पहली हार और RCB की पहली जीत हुई। 

डेविल विली मात्र 18 रन बनाकर हुए आउट। 

शाहबाज अहमद 27 रन बनाकर रन पर स्टैम्प आउट हुए। 

वनिंदु हसरंगा केवल 4 रन बनाकर कैच आउट हुए। 

मैच के शुरुआत में rcb की ओपनिंग बहुत ही खराब रही। 

RCB ने 129 रन बनाकर KKR को 3 विकेट से हराया।