iQoo Z6 Lite 5G smartphone का फीचर्स और दाम रीवील हुआ, देखें दाम
iQOO Z6 Lite ने नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। 14 सितंबर को लॉन्च होने वाले इस फोन की सभी डिटेल्स कंपनी ने पहले ही खुलासा कर दी है।
यह सेलफोन इस ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन हैं, जो दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई हैं।
कंपनी अपने ग्राहकों के लिए इस smartphone को पहली सेल में लेने से कंपनी डिस्काउंट भी दे रही हैं।
यदि आप एक अच्छा और धमाकेदार सेल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो iQoo एक आकर्षक ऑप्शन लेकर आ रहा है।
वैसे तो यह सेल फोन आपको आज से मिलना शुरू हो जाएगा। क्योंकि आज हैं,14 सितंबर हैं, इस स्मार्टफोन का लांचिंग इवेंट डे।
तो आइए आज करते हैं,iQoo स्मार्टफोन का पूरा खुलासा और आपको बताते हैं, की क्या क्या हैं, खास iQoo स्मार्टफोन की
iQoo में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन देखने को मिल जाएगा और साथ ही Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है,
यह फोन iQoo कंपनी का यह सेलफोन आपको 2 कॉन्फिग्रेशन में देखने को मिल रहा है। यदि इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की वेरिएंट की बात की जाए तो 13,999 ₹ है।
तथा वही यदि iQoo कंपनी की इस दूसरी कॉन्फिग्रेशन की बात की जाए तो 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रु हैं।
200MP कैमरा के साथ Motorola Edge 30 Ultra smartphone लॉन्च हुआ
दाम देखें