iVoomi कंपनी ने अपना iVoomi S1 electric scooter लॉन्च दिया, सिंगल चार्ज पर 115km चलेगा

iVoomi Electric Scooter कंपनी ने ज्यादा रेंज वाला स्कूटर कम बजट में उपलब्ध कराती हैं। इसकी भारतीय बाजार में काफी लोकप्रियता हैं।

iVoomi Electric Scooter हल्के वजन वाला स्कूटर हैं। इस स्कूटर में 2.0 kWH वाला लिथियम आयन बैटरी पैक गए हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी द्वारा 2000W वाला मोटर उपलब्ध कराया गया हैं। 

कंपनी का कहनाम हैं कि अगर साधारण चार्जर से बैटरी को चार्ज करते हैं तो 3 से 4 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जायेगी।

iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 115 की०मी० तक चलाया जा सकता हैं।

इस स्कूटर में कंप‪नी का कहना है कि यह स्कूटर 65 की०मी० प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता हैं।

iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक कंपनी द्वारा पुश बटन स्टार्ट,स्मार्टफोन चार्जिंग यूएसबी पोर्ट,

डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ट्रिप मीटरफाइंड माई स्कूटर,पार्किंग असिस्टेंट,अंडर सीट 30 लीटर का बड़ा स्टोरेज, 

एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे अनेक फीचर्स हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में शुरुआती प्राइस 80,000 रुपए पेश किया गया हैं।

यह है कम बजट का Electric Scooter देगा 85 km का रेंज, जानिए दाम

जल्दी ही Samsung Company अपना तगड़ा 5G Phone लॉन्च करने वाला है