JanDhan धारकों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हे हर महीने 3000 रुपये का फायदा होगा। जल्दी खुलवाएँ अकाउंट
अगर आपने अपना JanDhan अकाउंट खुलवा रखा है तो अब आपको हर महीने 3000 रुपये मिलेंगे। आइए जानते है यह पैसे कैसे मिलेंगे।
बता दें कि JanDhan अकाउंट एक सरकारी सैविंग खाता है। और यह पैसा केवल JanDhan खाता धारकों को ही मिलेगा।
अब सरकार JanDhan धारकों को हर महीने 3000 रुपये देगी। और इस योजना का नाम
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
है।
सरकार की उआह मानधन योजना में 18 साल से 40 साल तक उम्र का कोई भी व्यक्ति अप्लाइ कर सकता है। यह पैसा 60 साल उम्र होने के बाद मिलेगा।
इस स्कीम का फायदा असंगठित क्षेत्रों (जैसे मजदूर, रिक्शा चालक, धोबी, किसान, मिड-डे-मील वर्कर, इत्यादि) में काम करने वाले लोगों को होगा।
इस स्कीम में अप्लाइ करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, jandhan अकाउंट, सैविंग डीटेल और महीने की कमाई Rs. 15000 से काम होनी चाहिए।
अगर आप इस योजना में 18 साल कि उम्र पर जुडते है तो आपको हर महीने 55 रुपये, 30 साल पर - 100 रुपये और 40 साल पर जुडने पर 200 रुपये देने होंगे।
अपने पत्नी के नाम से म्यूचूअल फंड में यहाँ इन्वेस्ट कीजिए, रिटायरमेंट होने पर करोड़ों रुपए का फंड मिलेगा।
यहाँ से पढ़ें।