अगर आप एक jee aspirant है तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।
जैसा कि हम पता है कि jee mains 2022 session 1 एग्जाम 21 अप्रैल से 4 मई के बीच होने वाला था।
लेकिन जेईई मेंस डेट के साथ बोर्ड एग्जाम की डेट क्लेश कर रही थी। इसलिए बच्चे काफी स्ट्रेस में थे।
जेईई एस्पिरेंट चाहते थे कि जेईई मेंस का एग्जाम बोर्ड एग्जाम बाद हो।
जेईई मेंस एग्जाम पोस्टपोन को लेकर बच्चो ने ट्विटर पर एक compaign भी चलाया था। जिसमे #jeestudentwantjustice #jeexampostpone को 3 लाख से भी ज्यादा बार ट्वीट किया जा चुका था।
जेईई मेंस सेशन 1 एग्जाम 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2022 को होगा।