Jee Mains 2022 रेजिस्ट्रैशन की लास्ट डेट बढ़ गई, 5 अप्रैल तक होगा रेजिस्ट्रैशन 

Jee mains 2022 सेशन 1 के आवेदन तिथि को 31 मार्च से बढ़ाकर 5 अप्रैल तक कर दिया गया है। 

अब परीक्षार्थी 5 अप्रैल तक जेइई मेन्स 2022 सेशन 1 के लिए आवेदन कर सकते है। 

NTA ने नोटिस के जरिए अपने ऑफिसियल वेबसाईट jeemain.nta.nic.in पर इस बात की जानकारी दी है।

साथ मे ही NTA ने भुगतान तिथि को भी 5 दिन बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दिया है। 

जेईई मेन्स सेशन 1 की परीक्षा 21 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, 29 अप्रैल, 1 और 4 मई को होगा। 

आप परीक्षा कार्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारी nta की ऑफिसियल वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है।

Jee mains 2022 के लिए रेजिस्ट्रैशन करने के लिए आप jee mains की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करके कर सकते है।

मांगी गई डीटेल को सही-सही भरकर भुगतान कर दें। इसके बाद आपका रेजिस्ट्रैशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।