भारत में जल्दी ही Reliance Jio का सस्ता 5G नेटवर्क मिलेगा - Jio 5G Internet
देश में आधिकारिक तौर पर 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं।
टेलीकॉम मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जानकारी दी की कुल 72,098MHz स्पेक्ट्रम में से 51,236MHz की नीलामी हुई।
इसका मतलब हैं कि कुल स्पेक्ट्रम का करीब 71 प्रतिशत हिस्सा नीलामी हुआ, जिसकी कीमत 1,50,173 करोड़ रुपए हैं।
Reliance Jio ने इस नीलामी में सबसे बड़ी बोली लगाई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में करीब आधा हिस्सा Jio के नाम रहा।
अब Jio ने प्रेस रिलीज़ भेजकर जानकारी दी हैं कि जल्दी ही देशभर में 5G रोलआउट के साथ ' आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा।
Reliance Jio ने नीलामी से सभी बैंड - 700MHz,800MHz,1800MHz,3300MHz और 26GHz बैंड का अधिग्रहण किया।
Jio ने पुष्टि की हैं कि देशभर में जल्द ही 5G नेटवर्क रोलआउट कर दिया जायेगा।
Reliance Jio के नए चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहां की कंपनी देशभर में 5G रोलआउट के साथ 'आजाद का अमृत महोत्सव ' मनाएगी।
Jio नीलामी के दौरान सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी रही और इसने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में 88,078 करोड़ रुपए के बैंड खरीदें।
Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहां," हमारा हमेशा से मानना हैं की महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी के साथ भारत दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमिक पावर बनेगा।
Xiaomi 12T Series 15 मिनट मे फूल चार्ज हो जाएगा, Xiaomi 12T Series
दाम चेक करें
Samsung Galaxy Fold 4 और Galaxy Flip 4 की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है?
फीचर्स देखें