अगर आप भी इन कंपनी के सिम कार्ड इस्तेमाल करते है तो आपको जल्दी ही 5g सेवा इस्तेमाल करने को मिलेगा।

बैंक ऑफ अमेरिका सेक्यूरिटीस ने कहा है कि अभी के समय केवल जिओ और भारतीय एयरटेल कंपनी 5G बैंड खरीदने की स्तिथि में है। 

और यह भी कहा है कि वोडाफ़ोन आइडिया कंपनी अभी 5G स्पेक्ट्रम खरीदने की स्तिथि में नहीं है। 

जो टेलीकॉम कंपनी 5G स्पेक्ट्रम पर बोली नहीं लगाएगी वह 4g स्पेक्ट्रम पर 5G इस्तेमाल नहीं कर सकती है। 

5G स्पेक्ट्रम का दाम बहुत ही महंगा होने वाला है। इसलिए केवल मजबूत टेलीकॉम कंपनी ही इसे खरीद पायेंगी। 

बैंक ऑफ अमेरिका सेक्यूरिटीस का के अनुसार वोडाफ़ोन आइडिया 3जी और 4जी सर्किलों पर बोली लगा सकती है। 

और बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटी ने यह भी कहा है कि अगर वोडाफ़ोन आइडिया कंपनी 5G स्पेक्ट्रम नहीं खरीदती है तो यह कंपनी और भी कमजोर हो जाएगी। 

सरकार जून महीने के अंत में या तो जुलाई महीने के शुरुआती दिनों में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी कर सकती है।

इसके हिसाब से देश में अगस्त या सितंबर महीने से 5G सेवा शुरू हो जाएगी। 

जैसा कि इस समय पेट्रोल की कीमत आसान छु रही है। करीब 100 रुपये प्रति लिटर पेट्रोल है।