New Bike Launch : Keeway India ने भारत में लॉन्च की अपनी दो नई बाइक

Keeway कंपनी ने भारत में अपनी दो नई Bike Keeway K300 R और Keeway K300 N बाइक लॉन्च की है। 

Keeway K300 N bike की कीमत 2.65 लाख रुपये से 2.85 लाख रुपये तक है।

वहीं Keeway K300 R की कीमत 2.99 लाख से 3.20 लाख रुपये के बीच में है। 

Keeway कंपनी ने अपने इस बाइक को ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और डिजिटल एडवांस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च की है। 

Keeway K300 N bike का डिजाइन देखने में K300 R bike जैसी है। 

Keeway K300 N और Keeway 300 N दोनों बाइक में 292.4cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। 

इस बाइक का इंजन 8,750 RPM पर 27.5 bhp की पावर और 7,000 RPM पर 25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। 

Keeway K300 N और Keeway K300 R बाइक को 6-स्पीड गियरबॉस से जोड़ा गया है। 

इन दोनों ही बाइक में 12 लिटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। 

ईवीट्रिक मोटर्स ने लॉन्च की अपनी दो धांसू ई-स्कूटर

200MP कैमरा के साथ Motorola Edge 30 Ultra smartphone लॉन्च हुआ