Kia कंपनी ने भारत में अपनी Kia EV6 Electric car लॉन्च कर दी है।
Kia EV6 Electric Car का शो-रूम प्राइस 59.95 लाख रुपये है। और इसके टॉप मॉडल की प्राइस 64.95 लाख रुपये है।
Kia कंपनी ने कार लॉन्च होने के कुछ समय में ही 100 EV6 कार बेच चुकी थी।
Kia कंपनी ने बताया है कि वह भारतीय मार्केट के हिसाब से अपनी Kia EV6 Electric Car को तैयार कर रही है।
Kia Company ने कहा है कि EV6 Electric Car 2025 तक भारत में उपलब्द हो जाएगी।
अभी तक kia EV6 Electric Car के लिए 355 बुकिंग मिल चुकी है।
हालांकि कंपनी ने अपने फर्स्ट लॉन्च day में 100 यूनिट कार लॉन्च किया था। और लॉन्च करते 100 यूनिट बिक गई।
Kia कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक कार पर 3 लाख की वारंटी और 8 साल की बैटरी पैक की वारंटी दे रही है।
Kia EV6 Electric Car में 10 से ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स दिए गए है।
10 सबसे बेस्ट कार
Kia EV6 कार में 77.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसके मोटर्स 321 BHP पावर और 605 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Harley Davidson Electric Cycle
और इस इलेक्ट्रिक कार में मात्र 18 मिनट में 10-80% बैटरी चार्ज हो जाती है।
मारुति सियाज कार