लॉन्चिंग से पहले ही इस कंपनी के 78,000 स्कूटर बिकें, जाने डीटेल में
इस समय भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है।
भारत देश में बड़ी-बड़ी कंपनिया और startup भी भारतीय मार्केट में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च कर रही है।
इसी के बीच kWh Bike कंपनी ने मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है।
kWh bike के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने से पहले इनके 78,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक गए।
इससे मार्केट में मौजूद Hero, Ola, Okinawa, TVS जैसे कंपनी के टेंशन को बढ़ा दिया है।
kWh Bike बेंगलुरू की एक startup कंपनी है। इस कंपनी को इलेक्ट्रिक स्कूटर की 78,000 प्री-ऑर्डर मिल चुके है।
कंपनी के अनुसार यह देश के 75 डिलर्स के जरिए अपने इस स्कूटर को बेचने की तैयारी कर रहे है।
Lambretta कंपनी ने अपने G350 और X300 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है
यहाँ से पढ़ें
कंपनी के अनुसार उन्हे कूल 1,000 कारोए रुपये की प्री-बुकिंग मिल चुकी है।
आपको बता दें कि kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथीअम आइआन की बैटरी पैक दिया गया है। जो एक बार चार्ज होने पर 120-150 किमी की दूरी तय करेगा।
इस कंपनी के CEO और Co-Founder सिद्धार्थ ने बताया की बिना किसी मार्केटिंग के लोग हमारे इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिलचस्पी दिखा रहें है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल सुरुआती महीने में लॉन्च हो सकता है।
Muhammad Shami New Bike- मुहम्मद शमी ने यह Royal एनफील्ड बाइक खरीदी
यहाँ से पढ़ें