Lal Singh Chaddha - लाल सिंह चड्ढा फिल्म रिलीज होने से पहले हुआ बुरा हाल
बॉलीवूड के सुपरस्टार अमिर खान 11 अगस्त को अपनी नई फिल्म Lal Singh Chaddha रिलीज करने वाले है।
लेकिन Lal Singh Chaddha मूवी रिलीज होने से पहले वाले माहौल को देखकर
अमिर
खान काफी बेचैन है।
क्योंकि Thugs Of Hindustan movie जो 2018 में रिलीज हुई थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।
क्योंकि सोशल मीडिया पर इन दिनों
अमिर
खान के द्वारा दिए गए बयानों को लेकर #Boycootlalsinghchaddha हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।
अमिर खान ने एक बयान में कहा कि माई पिछले 48 घंटों से अच्छे से सोया नहीं हूँ।
अब 11 अगस्त को फिल्म रिलीज होने के बाद ही छैन से सो पाऊँगा। उसके बाद ही अद्वैत चंदन (निर्देशक) भी सो पाएंगे।
लाल सिंह चड्ढा मूवी में करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह एक अहम किरेदार में नजर आई है।
अमिर खान ने लोगों से अपील की है कि अगर मैंने किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो इसके लिए मै बहुत दुखी हूँ।
और अमिर खान ने कहा है कि लाल सिंह चड्ढा मूवी को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें। क्योंकि इस फिल्म को बहुत मेहनत से बनाई गई है।
इस फिल्म निर्माण ने पूरी टीम ने मेहनत किया है, इसमे मै केवल अकेला ही नहीं हूँ।
भारत के इन 13 शहरों में सबसे पहले 5G की शुरुआत होगी, जाने 5G plan की कीमत
यहाँ से पढ़ें
अक्षय कुमार की आने वाली मूवी के नाम | Raksha Bandhan Movie
और अधिक पढ़ें