Lambretta कंपनी ने ग्लोबली अपने G350 और X300 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है।

और जल्दी ही यह स्कूटर भारत में भी लॉन्च होने वाले है। 

Lambretta कंपनी ने अपने इन स्कूटर का नाम Lambretta G350 और X300 नाम दिया है। 

Lambretta कंपनी ने अपने इन स्कूटर्स को मॉडर्न टेक्नॉलाजी और फीचर्स के साथ बनाएँ है। 

Lambretta कंपनी ने भारत में इन स्कूटर को लॉन्च करने की कोई ऑफिसियल तारीख नहीं बताया है। 

लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि Lambretta अपने G350 और X300 स्कूटर को इस साल दिवाली के सीजन पर लॉन्च कर सकता है। 

Lambretta G350 स्कूटर में 330.1cc का पावरफूल इंजन दिया गया है 

और Lambretta X300 में 275cc का इंजन दिया गया है।

इन स्कूटर में डिजिटल इन्स्ट्रमेंट, डिजिटल ट्रिप मिटर, डिजिटल स्पिडोमिटर, इत्यादि फीचर्स दिए गए है। 

Lambretta G350 स्कूटर को ऑरेंज, रेड और ब्लैक कलर के साथ लॉन्च किया जाएगा। 

और Lambretta X300 स्कूटर को व्हाइट, बलक्कम सिल्वर और ग्रीन कलर से साथ लॉन्च किया जाएगा। 

होंडा कंपनी जल्दी ही अपने 2 नए स्कूटर लॉन्च करने वाली है, देखें डीटेल