LIC की सुपरहिट स्कीम 233 रुपये मासिक निवेश करके कमा सकते है 17 लाख रुपये
LIC समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए शानदार स्कीम पेश करता है।
LIC में सभी वर्ग के व्यक्ति निवेश कर सकते है।
LIC की एक ऐसी पॉलिसी है जिसमे आप हर महीने 233 रुपये जमा करके 17 लाख रुपये पा सकते है।
उस पॉलिसी का नाम LIC Jeevan Labh, 936 है।
LIC Jeevan Labh पॉलिसी में आपको फायदा और सुरक्षा दोनों साथ में मिलता है।
इस पॉलिसी को 8 साल से 59 साल की उम्र के लोग आसानी से फायदा ले सकते है।
पूरा पढिए
इस LIC पॉलिसी में आपको कम से कम 2 लाख रुपए का सम एश्योर्ड लेना होगा।
अगर आप इस पॉलिसी को लगातार 3 साल भरते है तो आपको लोन की सुविधा भी मिलती है।
अगर अचानक पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उस पॉलिसी का सभी लाभ उसके नॉमिनी को मिलेगा।
अभी पढ़ें