LIC Bupmer Plan - LIC के इस प्लान में 1 बार निवेश करें, हर महीने 12,000 पेंशन मिलेगा

अगर आपको भविष्य में रिटायरमेंट को लेकर चिंता रहती है तो  आपकी इस चिंता को LIC दूर कर सकती है। 

LIC के Saral Pension Yojana में निवेश करके कम समय में पेंशन का लाभ उठा सकते है। 

इस योजना के तहत आपको 40 साल उम्र होने के बाद ही पेंशन मिलना स्टार्ट हो जाएगा। 

इसके लिए आपको केवल एक बार ही प्रीमियम को भरना होगा। फिर आपको पेंशन मिलना स्टार्ट हो जाएगा। 

पेंशन होल्डर की मौत होने पर सभी राशि नॉमिनी को लौटा दिया जाएगा। 

इस योजना का नाम सरल पेंशन योजना (Standard Immediate Annuity Plan) है। 

इसमे दो तरीके के प्लान है - पहला सिंगल लाइफ पॉलिसी और दूसरा जॉइन्ट लाइफ पॉलिसी। 

इस पॉलिसी को लेने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 40 साल और अधिकतम उम्र 80 साल होनी चाहिए। 

आपको पेंशन के हिसाब से Annutiy को एक साथ भरना होगा। 

iVoomi S1 electric scooter लॉन्च दिया, सिंगल चार्ज पर 115km चलेगा

BSNL कंपनी ने अपने यूजर को दिया एक और झटका, बढ़ाएँ अपने Plan की कीमत