LPG Booking : अब एक मिस कॉल पर Cylinder आपके घर आएगा

LPG ग्राहकों के लिए एक बहुत ही खुशखबरी की बात है। 

अगर आप भी एक LPG ग्राहक है तो हो जाइए खुश क्योंकि अब आपके केवल 1 मिस कॉल से cylinder आपके घर तक आएगा। 

जब हमारे घर में सिलिन्डर खत्म होता है तो हमे लंबी लाइन में खाद्य होकर गैस को भरवाना होता था। लेकिन अब वह दिन गए। 

अब आप घर बैठे-बैठे सिलिन्डर को बुक कर सकते है। चलिए जानते है कि LPG गैस सिलिन्डर कैसे बुक करते है?

Indian Oil Corporation (IOC) ने ट्वीट करके जानकारी दी कि बस आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर मिस कॉल देना है। इसके बाद आपको गैस सिलिन्डर बुक हो जाएगा। 

LPG गैस बुक करने के लिए आप अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8454955555 नंबर पर केवल मिस कॉल देना है। 

 इसके अलावा आप SMS और व्हाट्सप्प की मदद से भी LPG गैस को बुक कर सकते है। 

व्हाट्सप्प से गैस बुक करने के लिए आप अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक व्हाट्सप्प को ओपन करके इस नंबर 7588888824 पर REFILL लिखकर भेज देना है। 

HP ग्राहक इस 9222201122 नंबर पर व्हाट्सप्प पर BOOK लिखकर भेज देना है। 

भारत गैस ग्राहक अपने पंजीकृत मोबाईल नंबर से 1800224344 नंबर पर 1 लिखकर भेज दीजिए। 

तो आप कुछ इस तरह से घर बैठे बैठे LPG सिलिन्डर को बुक कर सकते है।