आईपीएल का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइअन्ट और गुजरात टाइटन के बीच में था।
GT के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
गुजरात टाइटन ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाई।
LSG को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 136 रन बनाने थे।
लेकिन लखनऊ सुपर जाइअन्ट 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर मात्र 128 रन ही बना पाई।
LSG और GT दोनों के कप्तान ने इस मैच में बहुत ही बढ़िया पारी खेली। दोनों ही कप्तान ने इस मैच में अपने अर्धशतक बनाए।
GT टीम के मोहित शर्मा और नूर अहमद को 2-2 विकेट मिले।
और LSG टीम के क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टॉइनिस को 2-2 विकेट मिल।।
Vivo T2x 5G smartphone लॉन्च हुआ, कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान
यहाँ से पढ़ें