Maruti कंपनी ने SUV S-Presso Car का updated वर्ज़न लॉन्च किया.
मारुति सुजुकी कंपनी इस साल अपनी की कारों को मार्केट में लॉन्च कर रही है।
अब मारुति कंपनी अपने SUV S-Presso car का updated version लॉन्च कर दिया है।
SUV S-Presso car लॉन्च करने से पहले कंपनी आने अपनी पोपुलर कार बलेनो, वैगनआर, XL 6 और मारुति अर्टीगा कार का updated वर्ज़न लॉन्च कर चुकी है।
मारुति सुजुकी कंपनी ने SUV S-Presso updated car के इंजन को अपडेट किया है। हालांकि डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कंपनी ने इस कार में इंजन के अलावा और भी अन्य कुछ नए फीचर्स को जोड़े है।
Maruti Suzuki SUV S-Presso car की एक्स शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये राखी गई है।
इसके टॉप वेरिएन्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये है।
SUV S-Presso car में K-Series का 1.0 डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। और इसी के साथ आइडल स्टार्ट-स्टॉप की टेक्नॉलाजी भी दिया गया है।
इस कार का इंजन 65 BHP की पावर और 89 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटो शिफ्ट गियर ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।
यह कार 25.30 किलोमीटर प्रति लिटर की माईलेज देती है।
18 जुलाई को Oppo Reno 8 Series smartphone लॉन्च होने वाला है
और पढ़ें
भारत में लॉन्च हुई Noise ColorFit Pulse 2 smartwatch, देखें दाम
और पढ़ें