क्यों लोग इस कार के पीछे हैं,पागल क्या हैं इस कार की खासियत
क्या आप भी अभी तक इसी सोच में हैं, की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर या फिर मारुति सुजुकी ऑल्टो नही है।
तो हम आपको यह बात और बताना चाहेंगे की मारुति सुजुकी की ही एक कार ने बिक्री के मामले में वैगनआर को भी पीछे कर दिया है। इस कार का नाम हैं,सुजुकी बलेनो
सुजुकी कंपनी की यह कार काफी लोगो को पसंद आ रही हैं, इसी वजह से अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकी है।
यदि देखा जाए तो सुजुकी कंपनी की यह कार बलेनो अगस्त 2022 महीने में बलेनो की कुल 18418 यूनिट्स तक बिकी चुकी हैं।
और वही जबकि वैगनआर कंपनी की कार मात्र 18,398 यूनिट्स तक ही बिकी पाई है, आकारों के मुताबिक़ इसके मारुति सुजुकी पहले नंबर और वैगनआर दूसरे नंबर हैं।
और वही यदि इस लिस्ट को देखा जाए तो तीसरे पर Maruti Suzuki Brezza का यूनिट्स देखने को मिल रहा है। और चौथे नंबर Tata Nexon रही है।
वही यदि ऑल्टो कंपनी की बात की जाए तो अगस्त महीने में इसकी कुल 14,388 यूनिट तक ही बिकी पाई हैं। ऑल्टो कंपनी कभी लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
यदि मारुति बलेनो की बात की जाए तो इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। और यह 7 वेरिएंट में आती है। इसका रेट 649000 रुपये का है।
ईवीट्रिक मोटर्स ने लॉन्च की अपनी दो धांसू ई-स्कूटर
दाम देखें