Maruti के इस CNG Car का लो कर रहे है इंतज़ार, 9 महीन से ज्यादा वैटिंग पीरीअड

अगर आप भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान होकर एक CNG कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो, 

आप सही जगह आयें। इस स्टोरी में मै आपको एक सबसे अच्छी और सबसे सस्ती CNG कार के बारें में बताने वाला हूँ। 

उस कार का नाम Maruti Suzuki Ertiga (CNG) है.

इस समय मारुति कंपनी अपने कार पर बहुत ही ज्यादा ध्यान दे रही है। 

इस कार की परफॉरमेंस बहुत ही बढ़िया है। इसलिए इस कार का डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। 

इस Maruti Suzuki Ertiga (CNG)  कार का डिमांड बढ़ने की वजह से इस कार का वैटिंग पीरीअड 9 महीने का है। 

मारुति कंपनी की इस Maruti Suzuki Ertiga (CNG)  कार का दाम 11.60 लाख रुपये है। 

इस कार को अप्रैल 2022 में लॉन्च किया गया था। अभी जल्दी ही इस कार में S-CNG न्यू टेक्नॉलजी को जोड़ा गया है। 

अक्टूबर महीने तक मारुति कंपनी के इस कार की कुल 143,250 यूनिट बेची थी। 

मारुति कंपनी के सेल्स निर्देशक शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि अभी इस Maruti Suzuki Ertiga (CNG)  कार की लगभग 1.23 लाख बुकिंग वैटिंग है। 

PM Rishi Sunak : ऋषि सुनक बने यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री