मारुति कंपनी भारत में जल्दी ही अपने मारुति सुजुकी जिप्सी को नए नाम से लॉन्च करने वाली है।
मारुति कंपनी जिम्नी के नाम से एक नई ऑफ रोड एसयूवी गाड़ी बेचेगी।
Maruti Suzuki Jimny कार 5 दरवाजे वाली वेरिएन्ट भारत में लॉन्च होगी।
मारुति सुजुकी जिम्नी कार डायरेक्ट मार्केट में मौजूद महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा को टक्कर देगी।
एक रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी कार भारत में 2 वेरिएन्ट में पेश किया जाएगा। एक 5-सीटर और दूसरा 7-सीटर।
मारुति सुजुकी जिम्नी गाड़ी में 1.5 लिटर कर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है।
K15B इंजन को सियाज, आर्टीगा, विटारा ब्रेजा, जैसे कारों में इस्तेमाल किया गया है।
मारुति सुजुकी जिम्नी कार का इंजन 102 BHP ताकत और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
Honda CV-R SUV Car
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की नई जिम्मी 3 दरवाजे वाली वेरिएन्ट भारत में बनाकर विदेश में निर्यात भी किया जा रहा है।
सेकंड हैन्ड मारुति वैगनआर