मारुति की इन 4 कारों की वजह से मिली 2.40 लाख यूनिट की बुकिंग

इस समय मारुति कंपनी भारत में काफी अच्छा perform पर रही है। लोग मारुति कंपनी की कार काफी पसंद कर रहें है। 

इस साल मारुति कंपनी ने भारत में अपने कुल चार कारें लॉन्च की है। 

जिनमे मारुति बलेनो, मारुति नई brezza, New Alto और Maruti Celerio कार शामिल है। 

अब आने वाले कुछ हप्ते में मारुति कॉम्पनी अपनी नई ग्रैन्ड विटारा कार की प्राइस की घोषणा करेगी।

मारुति कंपनी को न्यू मारुति brezza और Grand Vitara कार से कुल 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बुकिंग मिली है। 

मारुति कंपनी की New Brezza और New Grand Vitara कार की कुल 1.4 लाख यूनिट की बुकिंग मिली है। 

अभी तक मारुति कंपनी अपनी नई Brezza कार की कुल 45,000 से ज्यादा यूनिट को डिलिवर कर चुकी है। 

जल्दी ही शुरू होने वाले नवरात्रि के अवसर पर मारुति सुजुकी कंपनी अपनी कारों की कीमत और डेलीवेरी समय भी घोषित करेगी। 

Raju Srivastav Death News Hindi : राजू के निधन पर नम हूई आँखें

Kaun Banega Crorepati 14 में पहली बार 12वीं फ़ाइल ग्रहणी करोड़पति बनी