Moto G42 Smartphone लॉन्च हो चुका है, मिल रहा है यह ऑफर

Moto G42 को  आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तरीके से बिक्री शुरू हो गई है। 

मोटोरोला ने लॉन्च ऑफर के अनुसार SBI Credit Card से Moto G42 फोन को खरीदने पर 1000 रुपए तक भरी छूट देने का ऐलान किया हैं।

इसके अलावा Moto G42 के ग्राहकों को 549 रुपए की कीमत वाली zee5 की सलाना मेंबरशिप फ्री मिलेगी।

Moto G42 फोन 4GB RAM+64GB ROM स्टोरेज के साथ 13,999 रुपए में लॉन्च किया गया हैं। SBI Credit Card offer द्वारा इसे 12,999 रुपए में खरीद सकते है।

Moto G42 में 6.4 इंच की फुल HD+एमोलेड डिस्प्ले हैं। जिसका रेजुलेशन 2400×1080 पिक्सेल हैं। स्क्रीन की डेंसिटी 409 पीपीआई और ऑस्पेक्ट ratio 20:9 हैं। 

Moto G42 4GB RAM+64GB ROM स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता हैं।

Moto G42 Smartphone में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर हैं। Moto G42 में ग्राफिक्स अड्रोनो 610 जीपीयू दिया गया हैं।

Moto G42 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता हैं। Moto G42 में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और डेप्थ सेंसर भी दिए हैं।

इसमें 5000mAh की बैटरी और 20W का टर्बो पावर चार्जिंग पोर्ट,3.5 एमएम हेडफोन जैक डॉल्बी एटमस स्पीकर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं।

अब Tata Nexon EV car को Mahindra की यह Electric SUV car टक्कर देगी।

अब Tata Nexon EV car को Mahindra की यह Electric SUV car टक्कर देगी।