Moto Tab G62 - ऐसा होगा मोटोरोला कंपनी का गेमिंग टैबलेट, जाने फीचर्स और कीमत

भारत में 17 अगस्त को मोटोरोला कंपनी अपना Moto Tab G62 टैबलेट लॉन्च करनी है। 

आपको बता दूँ कि Moto Tab G62 tabl में Qualcomm Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। 

Moto Tab G62 tab में 2k resolution की 10.6 inch की LCD डिस्प्ले दिया गया है। 

Moto Tab G62 एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड होगा। इस टैबलेट की मेटल फिनिशिंग काफी अच्छे से किया गया है। 

इस टैबलेट में हमे रियर और फ्रन्ट साइड में सिंगल कैमरा मिलता है। 

Moto Tab G62 7700mAh बैटरी पैक के साथ आएगा। जो 20w charging को सपोर्ट करेगा। 

जल्दी ही लॉन्च होगा Honda Activa 7G स्कूटर, देखें फीचर्स और दाम

Jio Independence Offer – फूल पैसा वसूल Jio Recharge Plan