Mukesh Ambani दोबारा बने भारत के सबसे आमिर आदमी, पहले Gautam Adani थे।

देश में जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच अमीर होने कि होड लगी हुई है।

ब्लूबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस ग्रुप के चैरमैन मुकेश अंबानी भारत के साथ-साथ एशिया के सबसे आमिर आदमी बन चुके है। 

मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 9वें अरबपति बन चुके है। और गौतम अदानी 10वें नंबर पर आ चुके है।

कुछ दिन पहले गौतम अदानी दुनिया के 5वें सबसे आमिर आदमी बन चुके थे। लेकिन अडानी ग्रुप के शेयर में गिरावट देखने को मिलता है। 

अडानी ग्रुप के शेयर मार्केट गिरने की वजह से उनके नेटवर्थ में 2.42 अरब डॉलर (18,780 करोड़ रुपये) की कमी आई है। 

अब गौतम अडानी की नेटवर्थ 95.7 अरब डॉलर रह गई है। वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 96.1 अरब डॉलर हो गई है। 

इस साल मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 6.09 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

अभी भी 51 अरब डॉलर की कमी के बावजूद एलोन मस्क दुनिया के अरबपतियों के लिस्ट में नंबर 1 पर है। 

अभी भी दूसरे नंबर पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (146 अरब डॉलर), और तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट (135 अरब डॉलर) के साथ तीसरे स्थान पर है।