दुनिया के Top 10 अमीरों के लिस्ट से भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी बाहर हो गए हैं।

ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी अब 10वें स्थान से खिसकर 11वें पर पहुंच गए हैं।

जबकि एक अन्य भारतीय कारोबारी गौतम अदानी इस लिस्ट में 5वें नंबर पर ही हैं।

पिछले कुछ समय से Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में लगातार गिरावट आई हैं और मुकेश अंबानी अमीरों के लिस्ट से धीरे-धीरे नीचे खिसक रहे हैं।

इस लिस्ट में दुनिया के दिग्गज निवेशकों में से एक वॉरेन बफे का स्थान भी नीचे खिसका हैं। वो इस समय 8वें स्थान पर हैं।

गौतम अदानी और मुकेश अंबानी दोनो भारतीय कारोबारी गुजरात के हैं। गौतम अदानी और मुकेश अंबानी के मौजूदा नेटवर्थ देखें।

तो समय अदानी के पास 108 अरब डॉलर हैं। मुकेश अंबानी के पास 86.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ रह गया हैं। 

ऐसे में गौतम अदानी मुकेश अंबानी से 21.7 अरब डॉलर आगे चल रहे हैं। 

एलन मस्क पहले स्थान पर हैं। इस समय इनके पास 215 अरब डॉलर नेटवर्थ हैं। दूसरे स्थान पर जेफ बेजोस हैं इस समय इनके पास 135 अरब डॉलर नेटवर्थ हैं।

तीसरे कारोबारी फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं इनके पास 127 अरब डॉलर नेटवर्थ हैं। चौथे स्थान पर बिल गेट्स हैं इनके पास 115 अरब डॉलर नेटवर्थ हैं।

पांचवे स्थान पर भारतीय कारोबारी गौतम अदानी हैं इनके पास 108 अरब डॉलर नेटवर्थ हैं। छठे स्थान पर अमेरिकी कारोबारी लेरी पेज हैं इनके पास 105 अरब डॉलर नेटवर्थ हैं।

सातवे स्थान पर सेर्गी ब्रिन हैं इनके पास 100 अरब डॉलर नेटवर्थ हैं। आठवें स्थान पर अमेरिकी कारोबारी वॉरेन बफे हैं इनके पास 96.8 अरब डॉलर नेटवर्थ हैं।

नौवें स्थान पर स्टीव बाल्मर हैं और दसवें स्थान पर अमेरिकी कारोबारी लैरी एलिसन हैं।

Bluetooth Calling के साथ लॉन्च हुआ ColorFit Pro 4 Max smartwatch

Techno कंपनी ने अपना Techno Spark 8P स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है