इंतेजार हुआ खत्म, अब आप बुक कर सकते है New Alto K10 कार

अगर आप भी कई दिनों से Maruti Suzuki की New Alto K10 को खरीदना चाहते है थे तो आप इसको बुक कर सकते है। 

आप Alto K10 car को अनलाइन या तो ऑफलाइन शोरूम पर जाकर इसे बुक कर सकते है।

मात्र 11,000 रुपये देकर आप Maruti Suzuki की New Alto K10 car को बुक कर सकते है।

18 अगस्त को भारत में Maruti Alto K10 car लॉन्च हो सकती है। 

Alto के दो मॉडल को लॉन्च किया जाएगा - Alto 800 और K10।

Maruti Suzuki Alto K10 car के इन्टीरीअर पार्ट में काफी सारे बदलाव किए गए है। 

मारुति की नई आल्टो K10 में सेलेरियों से जुड़े काफी सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

New Alto K10 car में आपको 2 इंजन का ऑप्शन मिलेगा। 

Maruti Suzuki Alto K10 में 1.0 litre का पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हो सकता है। जो 67hp की पावर और 89NM पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। 

और दूसरी यूनिट 796cc पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती हिय तो 47hp की पावर और 69NM पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। 

दिलो पर राज करेगी Maruti Swift car का नया वर्जन, टेस्टिंग दौरान नजर आई

जल्दी ही लॉन्च होगा Honda Activa 7G स्कूटर, देखें फीचर्स और दाम