जल्दी ही New Generation Toyata Fortuner कार लॉन्च होने वाली है, देखें फीचर्स

भारत में एसयूवी कार पसंद करने वालों की संख्या बहुत ही ज्यादा है। ऐसे में जिनका बजट ज्यादा होता है वह Fortuner SUV कार को ज्यादा पसंद करते है। 

Fortuner car का लुक बहुत ही आकर्षण  है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा कंपनी जल्दी ही Fortuner का माइल्ड हाइब्रिड टर्बो डीजल इंजन वेरिएन्ट के साथ लॉन्च होने वाला है। 

Fortuner SUV Car अपने इस वेरिएन्ट को इस साल के अंत में या तो 2023 के शुरुआती महीने में लॉन्च हो सकती है। 

मिली रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा कंपनी सबसे पहले अपनी या New Generation Toyota Fortuner कार थाइलैंड में लॉन्च करेगी।

Toyota Fortuner का हाइब्रिड वर्ज़न 2.8 लिटर डीजल इंजन के साथ आएगी।  

New Generation Toyota Fortuner कार का यह इंजन 204 PS की पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

Toyota कंपनी new generation Fortune के अलावा अपने Innova Crysta Car पर भी काम कर रही है। 

न्यूज रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा कंपनी अपने इस कार के साथ पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड इंजन भी दे सकती है।