जल्दी ही Maruti Alto K10C  car लॉन्च करेगी। New Maruti Alto 2022

मारुति सुजुकी अपनी ऑल्टो हैचबैक कार को नए अवतार में लाने जा रही हैं।

इसकी लॉन्चिंग 18 अगस्त को की जाएगी। कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए जाने हैं।

इसके अलावा इंजन और डाइमेंशन को भी बदला जाना हैं। 

नई ऑल्टो से ज्यादा अपराइट फ्रंट डिजाइन, बड़े ट्रैपजोइडल ग्रिल और स्वेफ्ट-बैंक हैडलाइट्स दी जायेगी।

कार में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जायेगा, जो एंड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट कर सकता हैं।

इसमें मैनुअल AC दिया जायेगा, जिसके कंट्रोल ठीक नीचे होंगे।

इसके अलावा फ्रंट पावर विंडो, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और एडज्टेबल ORVM दिए जायेंगे।

नई ऑल्टो में एक नया 1.0- लीटर,तीन सिलेंडर K10C पेट्रोल इंजन दिया जाएगा,जो 67hp और 90Nm जनरेट करेगा।

इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ जोड़ा जाएगा।

अभी की तरह नई ऑल्टो का मुकाबला भी Renault Kwid के साथ रहने वाला हैं।