भारतीय बाजार में Land Rover ने अपनी धाक जमा रखी है और अब कंपनी ने अपनी 2022 Range Rover SUV की डिलेवरी शुरू कर दी हैं।
कंपनी ने इसमें 3 लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट को भी शामिल कर लिया हैं। जिसके बाद ये कुल तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
बात करें इसकी कीमत की तो इसे 2.39 करोड़ रुपए(एक्स शोरूम) की कीमत में खरीदा जा सकता हैं जो इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए 3.15 करोड़ रुपए(एक्स शोरूम)तक जाती हैं।
इंजन और पावर लेटेस्ट Range Rover को भारत में तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया गया हैं।
जिसमे 3 लीटर पेट्रोल 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन,3 लीटर 6 सिलेंडर डीजल इंजन और 4.4 लीटर ट्विन टर्बो इंजन शामिल हैं।
बात करें पावर की तो 3 लीटर 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन 394bhp की मैक्सिमम पावर और 550 Nm का पिक टॉर्क, 3 लीटर 6 सिलेंडर डीजल इंजन 346bhp की मैक्सिमम पावर
और 700 Nm का पिक टॉर्क और वहीं 4.4 लीटर ट्विन टर्बो इंजन 523bhp की मैक्सिमम पावर और 750 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता हैं।
इसमें ग्राहकों को को हीटेड आउटसाइड रियर व्यू मिरर और ऑटोडिमिंग फीचर्स लाइट फंक्शन और भी अनेक फीचर्स मिलते है।
2022 Range Rover के व्हीलबेस में दो ऑप्शन दिए जाते हैं। जिनमे स्टैंडर्ड व्हीलबेस और लॉन्ग व्हीलबेस ऑप्शन मिलता हैं।
Sitting की बात करें तो SUV में स्टैंडर्ड व्हीलबेस चार या पांच सीट के साथ तो वहीं लॉन्ग व्हीलबेस चार,पांच सीटों वाले ऑप्शन और 3 रो 7 सीटर ऑप्शन के साथ हैं।
Infinix Note 12 5G फोन लॉन्च हुआ, देखें दाम और इसके फीचर्स