जैसा की हमे पता है कि जब कोई नया महिना चालू होता है तो सरकार हर महीने कुछ नए नियम लाती है। मई के महीने में भी कुछ चेंजेस हुए है।
सरकार के द्वारा लाए गए कुछ नियम हमारे लिए अच्छा होता है वही कुछ नियम का सीधा हमारे जेब पर असर पड़ता है। जान लीजिए मई महीने में क्या-क्या नए नियम आए है।
मई के महीने में काफी चीजों में बदलाव किए गए है गैस सिलेंडर के दाम में, टोल टैक्स, यूपीआई, इत्यादि इन चीजों में भी बदलाव किए गए है।
1 मई से लखनऊ से गाजीपुर जाने वाला पूर्वाञ्चल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स वसूला जाएगा। यह एक्सप्रेसवे 340km लंबा है 2.45 रुपये प्रति किलोमिटर टोल टैक्स होगा।
1 मई से गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ सकते है। पिछले महीने गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी। इस बार भी उतने दाम बढ़ सकते है।
पहले IPO में हम UPI की मदद से केवल 2 लाख रुपये निवेश आकर सकते थे लेकिन जब इसकी लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।
मतलब कि अब रीटेल निवेशक IPO में UPI की मदद से एक साथ 5 लाख रुपये लगा सकते है। यह लिमिट 1 मई से बढ़ा दिया गया है।
मई महीने के शुरुआती दिनों में 1,2,3 मई को कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दूँ कि मई के महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।
Tata motors जल्दी ही अपनी Electric SUV Avinya कार लॉन्च करने वाली है। इस कार के फीचर जानकार आप हो जाएंगे हैरान।