Next-Gen MG Hector कार Safari और XUV700 जैसी car को टक्कर देगी।
जल्दी ही MG Motors अपनी एक new जनरेशन कार लॉन्च करने वाली है।
Next-Gen MG Hector car जल्दी ही भारत में लॉन्च की जाएगी। इस कार का टीज़र भी लॉन्च कर दिया गया है।
MG Motor कंपनी की यह Next-Gen MG Hector car TATA Harrier, XUV700 जैसी टॉप कार को टक्कर देगी।
Next-Gen MG Hector car को की सिटिंग ऑप्शन (5,6 और 7 seater) के लॉन्च किया जाएगा।
यह Car MG Hector की upgrated वर्ज़न होने वाली है। इसके डिजाइन के काफी बदलाव किए गए है।
इस कार का जो टीज़र जारी हुआ है उसमे Next-Gen MG Hector car सामने से काफी बोल्ड लग रही है।
Next-Gen MG Hector car में 14 inch की infotainment screen, डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट्स इत्यादि होंगे।
MG Hector car के मुकाबले इस Next-Gen MG Hector car की कीमत ज्यादा हो सकती है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि Next-Gen MG Hector car की कीमर 15 लाख रुपये से स्टार्ट होगी।
NINL Privatization : रतन टाटा के खरीदते ही किस्मत बदली इस कंपनी की
यहाँ से पढ़ें
2000cc वाले दमदार इंजन के साथ Jeep Compass SUV लॉन्च हुई, जानिए कीमत
यहाँ से पढ़ें