NINL Privatization : रतन टाटा के खरीदते ही किस्मत बदली इस कंपनी की
भारत सरकार ने अपनी एक और बड़ी कंपनी को निजी हाथों में बेच दिया है।
नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NIML) कंपनी को रतन टाटा को बेच दिया गया है।
यह रतन टाटा जी अगले 2 महीने में इस कंपनी को फिर से शुरू करेंगे। जिसके बाद बगल जाएगी इस कंपनी की किस्मत।
आपको बता दूँ यह नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NIML) कंपनी 30 मार्च 2020 से बंद थी।
यह कंपनी रतन टाटा जी हाथों में जाते है ही इसकी किस्मत बदलने लगी। अब यह कंपनी पूरी तरह से खुलने को तैयार है।
Tata Steel के सीईओ और मैनिजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन ने बताया कि फिलहाल अभी इस कंपनी में मौजूदा कर्मचारी ही काम करेंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि इस नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NIML) कंपनी पर 6,600 करोड़ से ज्यादा कर्ज था।
जिसके बाद Tata Steel Long Products ने जनवरी 2022 में 12,100 करोड़ रुपये देकर इस NIML कंपनी की 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी को हासिल कर लिया।
2000cc वाले दमदार इंजन के साथ Jeep Compass SUV लॉन्च हुई, जानिए कीमत
दाम चेक करें
ह्युंदई कंपनी की Hyundai Tucson SUV लॉन्च हुई, इतनी है कीमत
दाम चेक करें