इस दिन लॉन्च होगा Nothing Phone 1, देखें दाम और फीचर्स

12 जुलाई को Nothing Phone 1 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। 

Nothing Phone 1 में स्नैपड्रैगन 778+ का प्रोसेसर दिया गया है। 

Nothing Phone 1 की कीमत $400 यानी की 31,577 रुपये होने वाली है 

Nothing phone 1 में 6.5 इंच का OLED 120  hz का डिस्प्ले दिया गया है। 

Nothing Phone 1 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। 

एक खबर के मुताबिक Nothing Phone 1 में डबल गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। 

यह फोन NothingOS सिस्टम पर काम करेगा। 

Nothing Phone 1 45 वाट चार्जर के साथ 4500 mAh की बैटरी दिया गया है।

Nothing Phone 1 लॉन्च होने के बाद Flipkart वेबसाईट पर सेल किया जाएगा। 

20,000 से काम रुपये में खरीदें यह 5G Phones, देखें दाम और फीचर्स

Morfuns Eole X Electric Bike, सिंगल चार्ज पर 115 किमी चलेगी