मुफ़्त में मिल रहा है Ola कंपनी का स्कूटर, फ्री में Ola Scooter लेने के लिए आपको यह काम करने होंगे। Bhavish Aggarwal ने ट्वीट करके बताया।
Ola कंपनी ने मालिक Bhavish Aggarwal अपने 10 ग्राहकों को गेरुआ रंग का ओला स्कूटर देंगे। बस करना होगा यह काम।
Bhavish Aggarwal ने ट्वीट करके कहा कि वे 10 ग्राहकों को मुफ़्त में गेरुआ रंग का ओला स्कूटर देंगे। जो कि सिंगल चार्ज पर 200 किमी चलेगी।
Bhavish Aggarwal ने ट्वीट में यह भी बताया कि उन्हे 2 ग्राहक मिल चुके है। अभी भी इसमे कोई भी अप्लाइ कर सकता है।
जो भी 10 विनर होंगे उन्हे जून में Ola FutureFactory बुलाकर मुफ़्त में गेरुआ रंग की ओला स्कूटर दी जाएगी।
सोशल मीडिया पर पिछले दिन ओला स्कूटर की काफी शिकायते मिल रही थी। इसलिए ओला कंपनी ने नए ऑपरेटिंग सुसतें MoveOS2 लॉन्च किया है।
पिछले समय में ओला स्कूटर में आग लगने की वजह से कंपनी ने 1,411 ओला स्कूटर को रिकाल भी करना पड़ा था। जिससे काफी नुकसान हुआ था।
ओला कंपनी ने अपने ओला स्कूटर की परचेस विंडो 21 may से खोल दिया है। नए ओला स्कूटर की कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुआ है।
अगर आप भी ओला स्कूटर को फ्री में लेना चाहते है तो जल्द-से-पार्टिसपैट करें। आपको भी गेरुआ रंग का ओला स्कूटर मुफ़्त में मिल सकता है।
डबल बैटरी वाला स्कूटर
Petrol Diesel Today Price : केंद्र सरकार ने पेट्रोल के दाम 9.50 रुपए और डीजल का दाम 7 रुपये घटाया है।
यहाँ से पढ़ें