जल्दी ही आएगी Ola कंपनी की नई Electric Car, टीज़र हुआ जारी

टू व्हीलर सेक्टर में Ola कंपनी ने अपना Electric Scooter पहले ही लॉन्च कर चुकी है। 

अब जल्दी ही Ola कंपनी Electric car लॉन्च करने वाली है। 

दरअसल इस दिवाली के शुभअवसर पर Ola कंपनी ने अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। 

कंपनी ने स्कूटर launching Event Video के अंत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार का टीज़र भी दिखाया। 

Ola Electric Car का टीज़र ऐसा था कि मानो कोई Hollywood movie का teaser हो। 

उस टीज़र में इस इलेक्ट्रिक कार का लुक बहुत ही शानदार लग रहा था। 

Ola के इस इलेक्ट्रिक कार के सामने वाले पूरे बोनट पर LED Light Strip लगी हुई है। 

और Ola कंपनी ने शनिवार को अपना Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये है। इस स्कूटर की डेलीवेरी फरवरी 2023 से शुरू हो जाएगी। 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 101 किलोमिटर की दूरी तय कर सकता है। 

Teacher Recruitment 2022 : टीचर के 11765 पदों की लिए आवेदन जारी