150 वाट की चार्जिंग वाले OnePlus phone पर रु 5000 का डिस्काउंट

50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ 10T 5G रु 5000 की OnePlus phone सस्ती रेट में भी हो सकता है। 

इतना ही नही इसके साथ OnePlus phone पर कंपनी ने 12,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही हैं अपने ग्राहकों को  

यदि आपको इस ऑफर का लाभ उठाना हैं,तो यह ऑफर अभी Amazon पर लाइव चल रहा हैं। आप इसका भरपूर मजा ले सकते हैं।

यदि आप एक अच्छे ऑफर की तलाश में है,तो यह ऑफर आपके लिए बेहद खास होने वाली हैं,क्योंकि Oneplus आपके बीच इस खास मौका को लेकर आया है।

और यदि आप oneplus phone की इस ऑफर का लाभ लेना चाहते है,तो आपको एक्सिक बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।

यह One Plus Smartphone आपको 10T 5G और 16 GB रैम के साथ तथा 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा।

और यदि इसके processor की बात की जाए तो One Plus Smartphone इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Zene 1है।

तथा इस One Plus Smartphone के रियर में फुल एचडी फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा का सेटअप भी आपको देखने को मिल रहा हैं।  

और यदि One Plus Smartphone ओएस की बात की जाए तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है।

iPhone 14 Price – iPhone 14 का दाम सुनकर झूम उठेंगे भारतीय