126 साल के स्वामी शिवानंद के सम्मान में झुके PM मोदी

126 वर्षीय स्वामी शिवानंद को योग के लिए मिला पद्म श्री अवॉर्ड। 

पद्म पुरस्कार लेने से पहले स्वामी शिवानंद पीएम मोदी के सामने नतमस्तक हो गए। 

शिवानंद के ये भाव देखकर पीएम मोदी भी अपनी कुर्सी से उठकर शिवानंद के सम्मान में झुक गए।

पुरस्कार लेते समय भी शिवानंद हमारे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के सामने घुटनों पर बैठ गएँ। 

 स्वामी शिवानंद को अपने सामने झुका हुआ देखने के बाद राष्ट्रपति कोविंद आगे आए और उन्हें झुककर उठाया। 

स्वामी शिवानंद के जमीन से जुड़े होने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

स्वामी शिवानंद के पासपोर्ट के मुताबिक उनका जन्म 8 अगस्त 1896 को हुआ है।