अगर पोस्ट ऑफिस में आपका भी अकाउंट है तो आपके लिए खुशखबरी है। इस न्यूज को जानने के बाद भी बहुत ही खुश होंगे।

विभाग की तरफ से 17 मई को ऑफिसियल एक सर्कुलर जारी करके बताया गया कि जल्दी पोस्ट ऑफिस में NEFT और RTGS सेवा जारी हो जाएंगी। 

पोस्ट ऑफिस में NEFT और RTGS सेवा जारी होने के बाद पोस्ट ऑफिस के अकाउंट धारकों अपने पैसे को इलेक्ट्रॉनिक फंड कर पाएंगे। 

जारी किए गए सर्कुलर के हिसाब से 18 मई 2022 से ही NEFT की सुविधा शुरू हो गई है। और RTGS की सुविधा 31 मी 2022 से मिलेगी। 

पोस्ट ऑफिस में NEFT और RTGS सेवा आने के बाद किसी को पैसा भेजता पहले के मुकाबले और भी आसान हो जाएगा। 

NEFT में पैसा भेजने की कोई भी लिमिट नहीं है। लेकिन RTGS में आपको एक बार मे काम-से-कम 2 लाख रुपये भेजने होंगे। 

RTGS में NEFT के मुकाबले पैसे बहुत ही जल्दी ट्रांसफर हो जाते है। पोस्ट ऑफिस में यह सर्विस 24x7x365 दिन उपलब्द होगी। 

अगर आप NEFT के जरिए 10 हजार रुपये भेजते है तो आपको 2.50 रुपये और जीएसटी टैक्स देना होगा। 1 लाख ट्रांसफर करने पर 5 रुपये + जीएसटी। 

वहीं 1 लाख से 2 लाख के बीच ट्रांसफर करते है तो आपको 15 रुपये और जीएसटी टैक्स देना होगा। 2 लाख से अधिक रकम के लिए 15 रुपये + जीएसटी टैक्स। 

Tata Motors जल्दी भारत में अपनी Upcoming Tata Blackbird SUV कार लॉन्च करने वाली है। इस कार पर जोरों-शोरों से तैयारी चल रही है।