जल्दी ही लॉन्च होगी Pravaig कंपनी की Electric SUV, 500km की है ड्राइविंग रेंज
इस समय Electric Car सेगमेंट में electrics cars की काफी डिमांड है।
अब इलेक्ट्रिक कार कंपनी के लिस्ट में एक औ नया नाम जुडने वाला है।
बेंगलुरु की Pravaig नाम की एक startup कंपनी जल्दी ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है।
Pravaig कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार भारत में 25 नवंबर 2022 को लॉन्च करेगी।
कंपनी का दावा है कि यह कार फूल चार्ज होने पर 500 किलोमिटर की दूरी तय कर सकती है।
और इस कार की टॉप स्पीड 200km/h है। जो कि बहुत ही बढ़िया है।
Pravaig कंपनी की यह कार महज 4.3 सेकंड में 0-100km/h की रफ्तार पकड़ लेती है।
यह कार 30 मिनट में 80% चार्ज हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इस कार को सैफ्टी के मामले में 5 स्टार्ट रेटिंग मिली है।
इस कार में 220 वाट का चार्जिंग साकिट, वायरलेस चार्जर, वैनिटी मिरर, जैसे कई अन्य और फीचर्स दिए गए है।
इस दिवाली पर मात्रा 42,000 रुपए में खरीदें iPhone 13 स्मार्टफोन
और पढ़ें
यह ई-बाइक 50 हज़ार रुपये से भी कम में मिल जाएगी, चलेगी 100 km
दाम देखें