अक्षय कुमार ने कहा मै इस वजह से इतनी फिल्मों को साइन करता हु, Raksha Bandhan Movie
11 अगस्त को बॉलीवुड के ऐक्टर अक्षय कुमार अपनी नई रक्षाबंधन मूवी रिलीज करने वाले है।
इस समय सोशल मीडिया पर Boycott Bollywood ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में सभी बॉलीवुड ऐक्टर डरे हुए है।
इस साल 2022 में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर काफी क्रिटिसिज्म झेला है।
पिछले कुछ समय से बॉलीवूड की बहुत ही मूवी फ्लॉप हो गईं है।
अभी जल्दी ही एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा कि मै सबसे ज्यादा वेकेशन लेने वाला ऐक्टर हूँ।
हालांकि मै शूटिंग के दौरान 8-8 घंटे काम करता हूँ। यह 8 घंटे 15-16 घंटे के बराबर होते है।
अभी आने वाले समय में अक्षय कुमार की और फिल्मे लॉन्च होने वाली है।
जैसे कि OMG 2, राम सेतु, कैप्सूल गिल, Housefull 5, बड़े मिया छोटे मिया, क्रैक, गोर्खा, इत्यादि फिल्मों पर अक्षय कुमार काम कर रहे है।
क्या आपको अक्षय कुमार की फिल्मे अच्छी लगती है?
और पढ़ें