RBI ने इस सरकारी बैंक पर लगाया 1 करोड़ का जुर्माना, क्या इस बैंक में आपका खाता है? जानिए बैंक के बारें में

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आएदिन अपने ग्राहकओ के सुविधा के लिए अपने नियमों में बदलाव करते रहता है। 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए KYC नियम को Bank of Maharashtra के उलंघन करने पर RBI ने 1.12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। 

Report के अनुसार Bank of Maharashtra पर 1.12 करोड़ रुपये का जुर्माना इसलिए लगा क्योंकि यह बैंक मैनेजमेंट गाइड्लाइन, KYC से जुड़े नियम का उलँघन किया था। 

केन्द्रीय बैंक से मिली जानकारी के हिसाब से राजकोट नागरिक सहकारी बैंक पर भी आदेशों का पालन न करने की वजह से 12 लाख का जुर्माना लगा। 

अभी कुछ दिन पहले Central Bank ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा नियमों का उलँघन किया था। इसलिए Central Bank पर भी 36 लाख रुपये का जुर्माना लगा।

जुर्माना लगाने से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन बैंकों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा था। उसके बाद यह फैसला लिया गया। 

जो इन बैंकों ने RBI को जवाब दिया था उससे RBI असन्तुष्ट थी। RBI ने बताया कि यह बैंकों ने ग्राहकों के सुरक्षा के प्रति नियमों का पालन अच्छे से नहीं किया। 

JanDhan धारकों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हे हर महीने 3000 रुपये का फायदा होगा। जल्दी खुलवाएँ अकाउंट