RBI की नई गाइड्लाइन आ गई, इन चीजों से बचें नहीं तो हो जाएंगे फ्रॉड का शिकार
जब से Digitalization का दौर चल रहा है अनलाइन फ्रॉड के मामले और भी बढ़ गए है।
ऐसे में अपने बैंक की जानकारी सुरक्षित रखने के लिए आपको RBI के द्वारा जारी किए गए सभी गाइड्लाइन को अच्छे से फॉलो करन होगा।
RBI ने बैंकिंग और धोखाधड़ी पर एक बुकलेट जारी करते हुए कहा कि इस समय लोगों के द्वारा कमाए गए पैसे को गायब करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है।
RBI ने अपनी बुकलेट में बताया है कि अनलाइन लेनदेन करते समय आप किसी को भी अपना OTP और CVV नंबर न बताएँ।
यहाँ तक कि आप अपनी बैंक डीटेल को अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों को भी न बताएँ।
RBI के अनुसार बैंक, फाइनैन्शल Instution RBI ग्राहकों की गोपनीय जानकारी कभी नहीं मांगती है।
अनलाइन पेमेंट करते समय पूरी सावधानी बरतें।
Elon Musk ने महिला पत्रकार को दिया गाली, कहा कि You’re an a…
और पढ़ें