Best Republic Day Quotes In Hindi

दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक तुझ में जान है।

नफरत बुरी है न पालो इसे, दिलों में खलिश है निकालो इसे, न तेरा.. न मेरा.. न इसका.. न उसका ये सबका वतन है संभालो इसे

सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलसितां हमारा

ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है, मैं “हिंदुस्तान” का हूं और “हिंदुस्तान” मेरा है!

.हल्की सी धुप बरसात के बाद, थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद, इसी तरह मुबारक हो आप को, आज़ादी फिर 2021 के बाद!!

ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है ना बड़ा-सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है मै “हिन्दुस्तान” का हूं और “हिन्दुस्तान” मेरा है!!

देशभक्तों के बलिदान से स्वतन्त्र हुए हैं हम कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम