PM Rishi Sunak : ऋषि सुनक बने यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री

ऋषि सुनक भारत के मूल निवासी है। अभी वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन चुके है। 

अब भारतीय ऋषि सुनक ब्रिटेन सरकार की सबसे बड़ा पद को संभालेंगे। 

ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते ही ब्रिटेन से लेकर भारत तक खुशी का माहौल है। 

ऋषि सुनक की शादी इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायणमूर्ति के लड़की से हुई है। 

ऋषि सुनक के दो बेटियाँ है। एक बेटी का नाम कृष्णा है और दूसरी बेटी का नाम अनुष्का है। 

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था। इसके पिता एक डॉक्टर और ऋषि की माँ एक दवाखाना चलती थी। 

इतिहास में यह पहली बार होगा कि कोई भारत का मूल निवासी ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का पढ़ संभालेगा। 

ऋषि के ससुर नारायणमूर्ति की इंफ़ोसिस कंपनी भारत की सबसे बड़ी टेक कंपनी में से एक है। 

2021 में इंफ़ोसिस कॉम्पनी का कुछ रेविन्यू 13.5 अरब डॉलर था। 

क्या Janhvi Kapoor अपने Ex-Boyfriend को दुबारा डेट कर रही है?